निकिल-कॉपर-जस्ते में उछाल

नई दिल्ली, 28 जनवरी (एजेंसी) : लंदन मैटल एक्सचेंज में नीचे भाव पर सटोरियों की लिवाली से निकिल 136 डॉलर बढ़कर 11857 डॉलर प्रति टन हो गयी जिससे यहां भी 5 रुपए बढ़कर रसियन निकिल प्लेट 933/943 रुपए प्रति किलो हो गयी। इंको के भाव भी 7 रुपए बढ़कर 1282 रुपए पर जा पहुंचे। इसके अलावा कॉपर गणतंत्र दिवस से पहले आवक काफी घट जाने एवं आज खुलते बाजार एलएमई में तेजी से यहां तीन रुपए उछलकर आरमेचर 440 एवं पट 435 रुपए हो गये। जस्ते में भी दो रुपए किलो की और तेजी आ गयी। कैडमियम भी एक रुपया और बढ़कर रॉड 263 एवं प्लेट 276 रुपए प्रति किलो हो गयी। सीसे में भी एक रुपये की बढ़त लिये बाजार बंद हुआ। वहीं एकसाथ आई पिछले सप्ताह भारी तेजी के बाद मुनाफावसूली बिकवाली से टिन इंगट 5 रुपए गिरकर 1795 रुपए रह गया।