बठिंडा व मानसा के 18308 लघु कृषकों को 97 करोड़ के कर्ज़ राहत सर्टीफिकेट वितरित

बठिंडा, 28 जनवरी (कंवलजीत सिंह सिद्धू/सुखपाल सिंह महिराज) :  आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने सहकारी बैंकों के कज़र्दार बठिंडा व मानसा के 18308 छोटे किसानों को 97 करोड़ रुपए की राहत देते इन दोनों जिलों के 10 -10 किसानों को रस्मी तौर पर कर्ज राहत सर्टीफिकेट केट भी निजी तौर पर सौंपे। कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी सरकार ने इस बुरे दौर को पलटते हुए नई शुरुआत की जिसके अंतर्गत अकेले फ तेहगढ़ साहिब में ही 300 स्टील फै क्टरियां फि र चलने लग पड़ीं। विधान सभा चुनाव से पूर्व अपने गांव के दौरे को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कर्ज माफी हो या अन्य  विकास फं ड देने में किसी किस्म का भेदभाव नहीं करती। उन्होंने कहा कि जब से उनकी सरकार आई है, उस समय से किसान के आत्महत्याएं करने की घटनाओं में काफी कमी आई है और इसी तरह नशों के कारोबार को भी बहुत हद तक रोक लग गई है। मुख्य मंत्री ने कहा कि खेती कर्ज माफी के साथ-साथ भूमि रहित कामगार के लिए भी नई स्कीम लाई जा रही है। मुख्य मंत्री ने स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट को हूबहू लागू करने की मांग दोहराई। मुख्य मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार पराली न जलाने वालों को 100 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देने की मांग की थी। मौसम के दौरान पराली के प्रबंधन के लिए 27500 मशीनों सब्सिडी पर 250 करोड़ रुपए की लागत के साथ उपलब्ध  करवाई।