खतरनाक है चाइना डोर


कभी कोई समय था जब देश में बनी डोर सबसे अधिक अच्छी और बढ़िया मानी जाती थी और तब तो बरेली की डोर की अधिक मांग थी। यह डोर दूसरी डोर के मुकाबले बढ़िया किस्म की होती थी मतलब किसी भी जीव या पक्षी के लिए घातक नहीं थी। पिछले कुछ समय से बाज़ार में चाइना की बनी डोर की मांग अधिक बढ़ रही है। सस्ती होने के कारण इसको काफी प्रयोग भी किया जाता है। इस डोर ने दूसरी ओर संकट पैदा किया हुआ है। कभी इसकी चपेट में कोई पक्षी आ जाता है तो कभी कोई राहगीर या खुद पतंग का प्रयोग करने वालों के हाथों को कट कर देती है। सरकार की ओर से इसके प्रयोग पर पूरी तरह से पाबंदी है, लेकिन कुछेक पैसों के लिए और लालच में आकर दुकानदार इसको चोरी-छिपे बेचते हैं।

-प्रिंस अरोड़ा