प्रशासन की सूझबूझ से टला अकाली व कांग्रेसियों में टकराव 


फिरोज़पुर/ज़ीरा, 29 जनवरी (जसविन्द्र सिंह संधू, संदीप बजाज): विधान सभा हल्का ज़ीरा के गांव ठठा किशन सिंह वाला में ज़िला फिरोज़पुर पुलिस और सिवल प्रशासन की सूझबूझ के साथ अकाली-कांग्रेसियों में होने वाला टकराव टल गसर। अकेला गांव ठठा किशन सिंह वाला ही नहीं, अपितु समूचा क्षेत्र पुलिस छावनी में तबदील था। गांव ठठा किशन सिंह वाला में अकाली दल द्वारा अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल का वर्कर मिलनी समारोह रखा था, जिसके नज़दीक गुरुद्वारा साहिब के सामने कांग्रेसी विधायक कुलबीर सिंह जीरा द्वारा सेहत विभाग से डोप टैस्ट कैंप लगवाकर सुखबीर सिंह बादल को आमने-सामने से बैठ डोप टैस्ट करवाने के लिए चुनौती दी थी। काली झंडियां लेकर पैलेस तक जाने से कांग्रेसियों को गुरुद्वारा साहिब के नज़दीक ही पुलिस द्वारा रोक दिया गया, वहीं प्रर्दशनकारियों ने अकालियों विरुद्ध रोष प्रर्दशन किया। समूचा क्षेत्र पुलिस छावनी में तबदील था और अकाली-कांग्रेसी समारोह तक पहुंचने के लिए अलग-अलग रास्ते प्रशासन ने बनाऐ थे। 
फिरोज़पुर रेंज पुलिस के 5 एस.पी. व 1500 कर्मचारी थे तैनात
अकाली-कांग्रेसियों के आमने-सामने समारोह कर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए फिरोज़पुर पुलिस रेंज के आई.जी मुखविन्द्र सिंह छीना और सीनियर कप्तान पुलिस प्रीतम सिंह पूरी मुस्तैदी के साथ जहां खुद पहरा दे रहे थे। वहीं समूचे क्षेत्र में 5 एस.पी रैंक के अधिकारियों की अगवाई में 8 डी.एस.पी व फिरोज़पुर, फाजिल्का, फरीदकोट जिलों से दो दर्जन के करीब एस.एच.ओ रैंक के अधिकारी और 1500 के करीब कर्मचारी तैनात कर रखे थे। 
चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस द्वारा जहां बैरीगेड लगाकर रास्ते सील कर रखे थे, वहीं सखत रुख अपना कर दोनों समारोह के बीच दीवार बन कर डियूटी दी गई, जिसके दौरान बड़े तकरार पैदा होने वाले हालातों से पुलिस ने शांतमई ढंग से निपटने में सफलता पाई।