चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक अप्रैल से दिन-रात चल सकेंगी उड़ानें


चंडीगढ़, 29 जनवरी (सुरजीत सिंह सत्ती): चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक अप्रैल के उपरांत दिन-रात उड़ानें शुरू हो सकेंगी। यह जानकारी केन्द्र सरकार के अतिरिक्त सालीसिटर जनरल (एएसजी) चेतन मित्तल ने मोहाली इंडस्ट्री एसोसिएशन द्वारा एयरपोर्ट पर सैकड़ों करोड़ रुपए लगाने के बावजूद अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने के पीछे ज़िम्मेवार अफसरों के विरुद्ध कार्रवाई करने पर मामला सी.बी.आई. को दिए जाने की मांग को लेकर दाखिल लोकहित याचिका की सुनवाई दौरान मंगलवार को चीफ जस्टिस की डिवीज़न बैंच को दी। ए.एस.जी. ने बैंच को अवगत करवाया कि कैट-1 लाईटें लगाने का काम लगभग मुकम्मल हो चुका है और 15 मार्च तक काम पूरा हो जाएगा। इस उपरांत एक सप्ताह का ट्रायल होगा और पहले निर्धारित समय के अनुसार एक अप्रैल से रात के समय उड़ानें शुरू हो जाएंगी। वर्णनीय है कि कैट-1 लाईट लगने से देखने की योग्यता पूरी हो जाएगी और अभी तक सिर्फ 5.30 बजे तक ही उड़ानें चढ़ और उतर सकती थीं परन्तु इस लाईट के लगने से 24 घंटे एयरपोर्ट सुचारू रूप से चल सकेगा। ए.एस.जी. अनुसार इस उपरांत कैट-3 लाईटों का काम शुरू हो जाएगा, जिससे धुंध होने के बावजूद भी देखने की योग्यता की परेशानी समाप्त हो जाएगी और उड़ानें शुरू हो जाएंगी।