2000 करोड़ रुपए के कर्ज घोटाले में करेंगे सख्‍त कार्यवाही - कमलनाथ

भोपाल, 30 जनवरी - मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य में हुए कथित कर्ज घोटाले के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की बात कही है। वहीं आज उन्होंने दो-तीन ऐसे लोगों से मुलाकात की जिन्‍होंने लोन नहीं लिया था फिर भी उनका नाम लिस्‍ट में था। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में जिन लोगों ने कभी कर्ज नहीं लिया, उनके नाम भी कर्ज माफी वाली सूची में शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह पिछली सरकार का करीब 2000 करोड़ रुपए का बड़ा घोटाला है। कमलनाथ ने कहा कि वह इस मामले में सख्‍त कार्यवाही करेंगे।