जाट आरक्षण हत्या मामले में तीन को आजीवन कारावास की सजा

हिसार, 30 जनवरी - (प्रवीण कुमार) - जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान उपद्रव और गोलीबारी में मिंटू गुज्जर की हत्या के मामले में ऐडीजे डीआर चालिया की अदालत ने तीन लोगों को आजीवन कारावास व जुर्माने की सजा सुनाई है। इनमें सिसाय निवासी दलजीत, सोनीपत निवासी पवन, दादरी निवासी सुरेंद्र शामिल है। पुलिस के अनुसार 2016 में हासी एरिया में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान भीड़ ने जमकर उपद्रव मचाया था। उपद्रव के चलते 23 फरवरी 2016 को लालपुरा निवासी मिंटू को गोली मार दी गई थी। पुलिस ने बाद में तीन को गिरफ्तार किया था और उनसे हथियार बरामद किए थे।