ऑस्ट्रेलिया सरकार द्वारा प्राइवेट कॉलेजों के ठगे 8 हज़ार विद्यार्थियों का 9 करोड़ डॉलर का कर्ज़ माफ

ब्रिसबेन, 30 जनवरी (महिंदर पाल सिंह काहलों) : आस्टे्रलिया सरकार ने 8 हज़ार नागरिकों का लगभग करोड़ डालर कर्ज़ माफ कर दिया है। वर्ष 2014 दौरान यहां के कुछ प्राइवेट कालेजों द्वारा अपने एजेंटों द्वारा विभिन्न स्थानों पर जाकर यहां के पक्के नागरिकता को अपने कालेजों में दाखिला दिया और उनकी पढ़ाई पर होने वाले खर्च को सरकार से वसूल लिया, परंतु दूसरी ओर बड़ी संख्या में इन विद्यार्थियों ने अपने आप को ठगा हुआ महसूस किया और हर तरफ शोर मच गया। इस दौरान सरकारी विभागों ने विभिन्न कालेजों को जांच के घेरे में लिया और सरकार कुछ राशि वसूलने में कामयाब रही और कुछ स्थानों पर कानूनी लड़ाई कालेज वाले जीत गए। परंतु सबसे बड़ा प्रश्न वह गरीब लोग थे जोकि किसी कारण इसका शिकार हो गए थे उन लोगों को सरकार ने राहत देते हुए सारा कर्ज़ माफ कर दिया।