निवेशकों की सतर्कता से घरेलू शेयर बाज़ार लगभग स्थिर

मुंबई, 30 जनवरी (भाषा) अमरीकी फेडरल रिजर्व बैठक के परिणाम तथा आम बजट से पहले सतर्क निवेशकों के बड़े कदम उठाने से बचने के कारण बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लगभग स्थिर रहे। जनवरी के वायदा एवं विकल्प सौदों के निपटान का समय करीब आने से भी बाजार भारी उतार चढ़ाव के बाद मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 1.25 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 0.40 अंक की मामूली गिरावट में रहे। सेंसेक्स 200 अंकों से अधिक की बढ़त में खुलने के बाद बाजार में 359 अंक का उतार- चढाव रहा और अंतत: 1.25 अंक गिरकर 35,591.25 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी इसी तरह 0.40 अंक गिरकर 10,651.80 अंक पर बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक और टाटा स्टील दोनों के शेयर पांच प्रतिशत से अधिक चढ़ने से सेंसेक्स को गिरावट समेटने में मदद मिली। अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता शुरू होने को लेकर वैश्विक बाजारों से मिश्रित प्रतिक्रिया मिलने से घरेलू निवेशकों ने अधिक सतर्कता बरती। बीएसई के समूहों में धातु और बैंकिंग कंपनियों में तेजी रही जबकि एफएमसीजी और रीयल्टी कंपनियों में गिरावट देखने को मिली। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को 354.36 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की। घरेलू संस्थागत निवेशक 81.27 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे। एशियाई बाजारों में हांग कांग का हैंग सेंग 0.40 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.05 प्रतिशत की तेजी में रहा। हालांकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.07 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.52 प्रतिशत गिर गया। यूरोपीय बाजारों में कारोबार के दौरान जर्मनी का फ्रैंकफर्ट डीएएक्स 0.21 प्रतिशत की गिरावट में चल रहा था। हालांकि फ्रांस का पेरिस सीएसी40 0.53 प्रतिशत और ब्रिटेन का लंदन एफटीएसई 0.94 प्रतिशत की तेजी में चल रहा था।