कॉपर में सुर्खी: जस्ता नरम

नई दिल्ली, 30 जनवरी (एजेंसी): लंदन मैटल एक्सचेंज में नीचे वाले भाव पर कॉपर में लिवाली आने से यहां आयातक दो रुपए किलो बढ़ाकर बोलने लगे। गौरतलब है कि मंगलवार को शाहदरा, विश्वासनगर, मौजपुर सहित विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में साप्ताहिक अवकाश होता है। उसके बाद खुलते बाजार औद्योगिक कम्पनियों की मांग निकलते ही दो रुपए बढ़कर कॉपर आरमेचर 440 एवं पट 435 रुपए किलो हो गया। पीतल पुर्जे में भी चालानी मांग सुधरने से 50 पैसे की बढ़त पर 323.50 रुपए का व्यापार हुआ तथा 324 रुपए भी बोलने लगे हैं, लेकिन चादरी देशी एवं हनी में बिकवाली का प्रैशर आने से एक रुपये का मंदा आ गया। जस्ता भी एक रुपया घटकर 235 रुपए प्रति किलो रह गया।