फुटबॉल एशिया कप : यूएई को 4-0 से हराकर कतर पहली बार पहुंचा फाइनल में

अबु धाबी, 30 जनवरी (वार्ता) : कतर ने मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को एशिया कप के सेमीफाइनल मुकाबले में 4-0 से हराकर शान से फाइनल में प्रवेश कर लिया। कतर का एक फरवरी को होने वाले फाइनल में जापान से सामना होगा। एशिया कप का फाइनल मैच अबु धाबी के जायेद स्पोट्र्स सिटी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस जीत से कतर पहली ऐसी टीम बन गयी है जिसने एक एशिया कप में अपने पहले छह मैचों में विपक्षी टीम को उस पर कोई गोल नहीं करने दिया है। कतर के लिए गोल की शुरुआत खेल के 22वें मिनट में बोएलेम खौखी ने की। इसके बाद अलमोज अली ने 32वें मिनट में दूसरा गोल कर कतर को 2-0 की बढ़त दिला दी। अलमोज अली के अब प्रतियोगिता में आठ गोल हो गए हैं और उन्होंने एक एशिया कप में सर्वाधिक आठ गोल करने के ईरान के लीजेंड फुटबॉलर अली देई के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। मैच में बने रहने के लिए मेजबान टीम के इस्माइल अल हमदी ने गोल करने की कोशिश की लेकिन उनका हैडर सीधा कतर के गोलकीपर के हाथों में समा गया। मैच के 80वें मिनट में हसन अल हैदोस ने शानदार गोल कर कतर को जीत के मुहाने पर ला खड़ा किया। हामिद इस्माइल ने इंजरी समय में मिली पेनल्टी पर गोल कर कतर को 4-0 की बेहतरीन जीत के साथ फाइनल में पहुंचा दिया।