लोकसभा चुनावों के कारण 31 मार्च तक कर्मचारियों तथा अधिकारियों की छुट्टियों पर प्रतिबंध

चंडीगढ़, 30 जनवरी (विक्रमजीत सिंह मान) : इस वर्ष मार्च महीने के पहले सप्ताह लोकसभा चुनावों की घोषणा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है, जिसके कारण पंजाब सरकार द्वारा 31 मार्च तक कर्मचारियों तथा अधिकारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है। इस संबंधी एक आदेश जारी करते हुए सरकार द्वारा समूह विभागों के प्रमुखों, डिवीज़नल कमिश्नरों तथा ज़िलाधीशों को लिखित हिदायतें जारी की गई हैं कि मुख्य सचिव पंजाब द्वारा लोकसभा चुनावों, 15वें वित्त आयोग तथा पंजाब विधानसभा के बजट सैशन की तैयारियों को मुख्य रखते हुए आदेश जारी किए गए हैं कि 31 मार्च, 2019 तक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी छुट्टी न ले। मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेशों के आधार पर वित्त विभाग द्वारा हिदायतें जारी की गई हैं कि बताई तिथि तक विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी छुट्टी पर न जाए। इससे पूर्व गत सप्ताह सामाजिक न्याय, अधिकारित तथा अल्पसंख्यक विभाग पंजाब द्वारा इन आदेशों का पालन करते अपने विभाग को हिदायतें जारी कर दी गई थीं तथा साथ ही यह आदेश भी दिए गए थे कि कर्मचारी समर्थ अधिकारी की पूर्व मंजूरी के बिना अपना हैडक्वार्टर भी न छोड़ें।