मिस्र की पूर्व डिप्टी गवर्नर को रिश्वत मामले में 12 साल की सजा

काहिरा, 30 जनवरी -मिस्र की एक अदालत ने अवैध निर्माण को लेकर रिश्वत लेने के मामले में बुधवार को एक पूर्व महिला डिप्टी गवर्नर को 12 साल जेल की सजा सुनाई। काहिरा में आपराधिक अदालत ने अलेक्जेंड्रिया के उत्तरी एवं समुद्र तटीय प्रांत की पूर्व डिप्टी गवर्नर सुअद अल-खौली को कुछ व्यापारियों से सरकारी जमीन पर अवैध रूप से निर्मित इमारतों को हटाने के फैसले को रोकने के लिए 56,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक धन लेने के मामले में 12 वर्ष जेल की सजा सुनाई है।