वित्त मंत्री पीयूष गोयल आज पेश करेंगे अंतरिम बजट

नई दिल्ली, 01 फरवरी - केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की अनुपस्थिति में वित्त मंत्रालय का प्रभार संभाल रहे पीयूष गोयल आज सुबह 11 बजे मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का अंतरिम बजट पेश करेंगे। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले पेश होने वाले अंतरिम बजट में किसानों और मध्यम वर्ग को लुभाने के लिए उन्हें कई रियायतें दी जा सकती है। किसान देश की आबादी में 60 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखते हैं और उसके बाद मध्यम वर्ग सबसे बड़ा वर्ग है। इसलिए सरकार का इन दोनों वर्गों पर जोर रहेगा। बता दें कि वित्त मंत्री अरुण जेटली इलाज के लिए देश से बाहर हैं। उनकी जगह पीयूष गोयल यह बजट पेश करेंगे।