बजट से पहले सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल

नई दिल्ली, 01 फरवरी - मोदी सरकार के पेश होने वाले बजट से पहले पेट्रोल और डीजल के रेट में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखी गई। आज पेट्रोल में 14 से 15 पैसे और डीजल में 10 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई। इसके साथ ही दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल 70.94 रुपये, 73.14 रुपये, 76.57 रुपये और 73.65 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। वहीं डीजल में 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती के बाद दिल्ली, मुंबई, चेन्नई व कोलकाता में भाव 65.71 रुपये, 67.49 रुपये, 68.81 रुपये और 69.42 रुपये के स्तर पर पहुंच गया।