मोदी सरकार के अंतरिम बजट को 'आखिरी जुमला बजट' करार दिया राहुल गांधी ने

नई दिल्ली,1 फरवरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार जहां 2019-20 के बजट में सभी वर्गों के लोगों के लिए अहम घोषणाएं करने को लेकर अपनी पीठ थपथपा रही है, वहीं कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है। उन्‍होंने मोदी सरकार के अंतरिम बजट को 'आखिरी जुमला बजट' करार दिया और साथ ही किसानों का अपमान भी करार दिया।बजट भाषण के दौरान अंतरिम वित्‍त मंत्री पीयूष गोयल ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए उन्‍हें सीधे 6 हजार रुपये दिए जाने का प्रावधान बजट में किए जाने की बात कही। उन्‍होंने यह भी कहा कि किसानों को यह रकम सालाना और 2-2 हजार रुपये के किस्‍तों में तीन बार दी जाएगी। बजट में किसानों के लिए इस रकम के प्रावधान को कांग्रेस अध्‍यक्ष ने 'अन्‍नदाताओं का अपमान' करार दिया।