200 वनडे खेलने वाली विश्व की पहली महिला क्रिकेटर बनीं मिताली

हैमिल्टन, 1 फरवरी (वार्ता) : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज 200 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली विश्व की पहली महिला क्रिकेटर बन गयी हैं। मिताली ने शुक्रवार को हैमिल्टन में न्यूजीलैंड और भारत के बीच हुआ तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेलकर यह कीर्तिमान अपने नाम किया। उल्लेखनीय है कि अब तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 263 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें से 200 मैचों में मिताली टीम का हिस्सा रही हैं। मिताली ने 25 जून 1999 को अपना पहला वनडे मैच खेला था। अपने 19 साल 219 दिनों के लंबे करियर में उन्होंने 6613 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक और 52 अर्द्धशतक शामिल हैं। यदि पुरुष क्रिकेटरों को शामिल किया जाये तो सचिन तेंदुलकर, सनथ जयसूर्या और जावेद मियांदाद के बाद मिताली चौथी ऐसी क्रिकेटर हैं जिनका वनडे करियर सबसे लंबा है। मिताली के 200वें वनडे में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन फिर भी भारत ने मेजबान से 2-1 से सीरीज जीत ली।