माई भागो स्कीम के तहत छात्राओं को वितरित किए जाएंगे 1. 38 लाख साइकिल : सोनी

अमृतसर, 1 फरवरी (राजेश कुमार) : शिक्षा मंत्री ओपी सोनी ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से माई भागों स्कीम के अंतर्गत पंजाब के सभी स्कूलों में पढ़ने वाली कक्षा ग्याहरवीं व बाहरवीं की छात्राओं को 40 करोड़ रुपए की राशि से 1 लाख 38 हज़ार साइकिल वितरित किए जाएंगे और अमृतसर जिले में छात्राओं को 11085 साईकिल दिए जाएंगे। सरकारी सीनीयर सैकेंडरी स्मार्ट स्कूल माल रोड में माई भागों स्कीम के अंतर्गत 940 लड़कियों को साइकिल वितरित करते हुए सोनी ने कहा कि लड़कियों की शिक्षा में रुचि बनाना सरकार की प्रथातमिकता है और उन्होंने कहा कि स्त्री और बाल विकास विभाग पंजाब की तरफ से यह साइकिल दिए जा रहे हैं। उन्हाेंने बताया कि पंजाब में 2300 से ज़्यादा स्कूलों को स्मार्ट स्कूल बना दिया गया है और मार्च तक 4000 से अधिक स्कूलों को स्मार्ट स्कूल का दर्जा दे दिया जायेगा। सांसद गुरजीत सिंह औजला ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सब से उत्तम दान विद्या का दान है। सुनील दत्ती विधायक उत्तरी क्षेत्र ने अध्यापकों की सराहना करते हुए कहा कि वह एक्स्ट्रा क्लास लगा कर बच्चों को पढ़ा रहे हैं जो कि बहुत ही बढ़िया कदम है। इससे पहले स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती मनदीप कौर ने मुख्य मेहमान का स्वागत किया गया और मुख्य मेहमान ने दीप प्रज्जवलित कर के समारोह की शुरुआत की।