लेखा परीक्षा रिपोर्ट मिलने पर जारी होगी राशि : सांपला

अमृतसर, 1 फरवरी (वार्ता): पंजाब के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री विजय सांपला ने शुक्रवार को कहा कि पंजाब सरकार की ओर से लेखा परीक्षा की रिपोर्ट मिलते ही लंबित पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की राशि जारी कर दी जाएगी। राज्य के गैर सहायता प्राप्त महाविद्यायलों का प्रतिनिधिमण्डल ज्वाइंट एक्शन कमेटी (जैक) के साथ लंबित पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप (पीएमएस) राशि के लिए सांपला ने हाल में नई दिल्ली में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ थावर चन्द गहलौत से मुलाकात की। जैक  के  प्रवक्ता, डॉ. अंशु कटारिया ने मंत्रियों से बकाया धनराशि का कुछ हिस्सा जारी करने का आग्रह किया, जबकि सांपला ने स्पष्ट किया कि जैसे ही लेखा परीक्षा रिपोर्ट राज्य सरकार की ओर से आएगी, धनराशि जारी कर दी जाएगी। डा. गहलौत ने सांपला और प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार को आगे फंड जारी करने में कोई आपत्ति नही है यदि राज्य सरकार समय से अपनी लेखा परीक्षा रिपोर्ट जमा करवा देती है।