बरगाड़ी मोर्चे द्वारा सहयोगी पार्टियों के साथ मिल कर लोक सभा चुनाव लड़ने की घोषणा  

बठिंडा, 1 फ रवरी (जगवंत बांसल): शहर में बरगाड़ी मोर्चा के नेताओं ने समूह सहयोगी पार्टियों से मिल कर आगामी लोक सभा चुनाव लड़ने का ऐलान करते मोर्चे में शामिल हो कर मुर्दाबाद के नारे लगाने वाली प्रत्येक पार्टियों को एक फ्रं ट पर इकठ्ठा होकर बादल दल और कांग्रेस पार्टी को हराने का न्यौता दिया है। प्रैस क्लब में कॉन्फ्रैंस करते यूनाइटिड अकाली दल के महासचिव भाई गुरदीप सिंह, भाई जसकरण सिंह काहन सिंह वाला महासचिव शिरोमणी अकाली दल (अमृतसर) और गुरसेवक सिंह जवाहरके ने कहा कि बरगाड़ी मोर्चे की तरफ  से पंजाब की 13 लोक सभा सीटों पर बादल दल और कांग्रेस को छोड़ कर बाकी सभी पार्टियों में सुखपाल खहरा, बैंस ब्रदर्ज, मान ग्रुप, टकसाली अकाली दल और अन्य पार्टियों शामिल हैं के साथ मिल कर उम्मीदवार खड़े किये जाएंगे। जिन की घोषणा आगामी समय में किया जाएगा। एक सीट पर सभी पार्टियों का एक ही उम्मीदवार होगा। बरगाड़ी मोर्चे की तरफ  से संगरूर लोक सभा सीट के लिए स. सिमरनजीत सिंह मान को उम्मीदवार बनाया गया। भाई गुरदीप सिंह ने कहा कि बरगाड़ी मोर्चा तीन मुख्य मांगों श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी करने वालों को पकडने, बहबल गोलीकांड के दोषियों पर पर्चे दर्ज करने और सजा पूरी कर चुके सिंहों की रिहाई के लिए लगा था। बरगाड़ी मोर्चे के दबाव के कारण जहां बेअदबी मामलों में 9 दोषी पकड़े गए, वहां बहबल प्रकरण में सभी पुलिस अफ सरों पर पर्चे दर्ज हो गए हैं और बेअदबी कांड में मारे गए शहीदों को एक करोड़ रुपए की मुआवज़ा राशि, सिखों पर दर्ज सभी पर्चे रद्द होने के इलावा कुछ सिंहों की रिहाई और कुछ की जेल तबदीली हुई है। बरगाड़ी गांव का नाम बरगाड़ी साहिब हो गया। इस मौके परमिन्दर सिंह बालियांवाली जिला प्रधान बठिंडा, गमदूर सिंह बठिंडा, गुरनैब सिंह संगरूर जत्थेबन्दी के सचिव, रणजीत सिंह संघेड़ा जिला प्रधान बरनाला, और राजेंद्र सिंह घरांगना व अन्य मौजूद थे।