पाक को चीन देगा 2.5 अरब डालर का कर्ज़

अमृतसर, 2 फरवरी (सुरिन्दर कोछड़): विदेशी मुद्रा संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान को चीन ने कर्ज़  देने का आश्वासन दिया है। बताया जा रहा है कि चीन पाक को विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ाने के लिए 2.5 अरब डॉलर का कर्ज देगा। पाकिस्तान मौजूदा समय विदेशी मुद्रा भंडार के निरंतर घटने व विदेशी कर्ज़ के बढ़ने की समस्या से जूझ रहा है। पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार गिरकर 8.12 अरब डॉलर पर आ गया है जोकि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा भंडार व विश्व बैंक द्वारा निर्धारित किए निचले स्तर से भी कम हो गया है। यह भंडार केवल 7 सप्ताह के आयात का भुगतान करने योग्य है। इसी कारण विश्व बैंक व एशियन विकास बैंक ने पाकिस्तान को उधार देने से इन्कार कर दिया है। पाक वित्त मंत्रालय के एक उच्चाधिकारी ने कहा है कि पेइचिंग केन्द्रीय बैंक के पास 2.5 अरब डॉलर जमा करेगा। इस वित्तीय मदद के बाद मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान चीन द्वारा दी सहायता राशि 4.5 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगी। इससे पूर्व चीन ने गत वर्ष जुलाई में पाकिस्तान को दो अरब डॉलर का कज़र् दिया था।