निकिल-कॉपर-कैडमियम में उछाल : टिन इंगट टूटा

नई दिल्ली, 3 फरवरी (एजेंसी): लंदन मैटल एक्सचेंज में सटोरियों की प्रतिस्पर्धात्मक लिवाली से 900 डॉलर की निकिल में तेजी आ गयी। जिसके चलते यहां भी हाजिर भाव औद्योगिक कम्पनियों की चौतरफा लिवाली चलने से 52 रुपए प्रति किलो तेज रहे। कॉपर भी तीन रुपए बढ़ गया। इसके अलावा कैडमियम बुकिंग रेट बढ़ने से 10 रुपए किलो उछल गयी। वहीं टिन इंगट मुनाफावसूली बिकवाली आने से 40 रुपए किलो मंदा हो गया। अन्य अलौह धातुओं में स्थिरता रही। आलोच्य सप्ताह लंदन मैटल एक्सचेंज में डिलीवरी कम होने से बड़े सटोरिये निकिल में बढ़ाकर लिवाली में आ गये, जिसके चलते 11518 से बढ़कर 12417 डॉलर प्रति टन पर जा पहुंचा। इसे देखकर औद्योगिक कम्पनियों की लिवाली आ गयी। वहीं आयात पड़ता महंगा होने से आयातक 42 रुपए किलो बढ़ाकर रसियन प्लेट 980/990 रुपए एवं इंकोके भाव 1315 रुपए प्रति किलो बोलने लगे। कॉपर भी तीन रुपए बढ़कर आरमेचर 440 रुपए एवं पट 435 रुपए हो गये। एलएमई में इसके भाव 5934 डॉलर से बढ़कर 6103 डॉलर की ऊंचाई पर जा पहुंचे, जिससे अगले सप्ताह उतरने वाले माल के भाव 441.50 रुपए प्रति किलो तक कुछ कारोबारी बोलने लगे हैं। पीतल एवं गन मैटल के विभिन्न स्क्रैप भी उक्त अवधि के अंतराल एक रुपया बढ़ गए। उधर, कैडमियम बुकिंग रेट बढ़ने से 10 रुपए छलांग लगाकर रॉड 272 रुपए एवं प्लेट 285 रुपए प्रति किलो हो गयी। जबकि एलएमई में टिन इंगट 71 डॉलर मजबूत बंद होने के बावजूद आयातकों व स्टॉकिस्टों की मुनाफावसूली बिकवाली आने से यहां 40 रुपए गिरकर 1780 रुपए प्रति किलो रह गया। अन्य अलौह धातुओं में स्थिरता रही।