टीम ने एकजुट होकर जीत हासिल की : रोहित शर्मा

वेलिंगटन, 3 फरवरी (वार्ता) : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवां और अंतिम वनडे 35 रन से जीतने और सीरीज 4-1 से अपने नाम करने के बाद रविवार को कहा कि यह जीत टीम ने एकजुट होकर हासिल की है। सीरीज के अंतिम दो मैचों में विराट कोहली की जगह कप्तानी संभालने वाले रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘हेमिल्टन में चौथे वनडे में बड़ी हार के बाद वापसी करना बहुत जरूरी था। टॉस के समय मैंने कहा था कि हमें एक टीम की तरह एकजुट होना है और हमने यह कर दिखाया।’ रोहित ने कहा, ‘4 विकेट जल्दी गिर जाने के बाद यह जरूरी था कि कोई विकेट पर टिक कर खेले। अंबाटी रायुडू और विजय शंकर ने यह काम किया और दोनों के बीच साझेदारी महत्वपूर्ण रही। जिस तरह हार्दिक और केदार खेले वह वाकई शानदार था। हमारे सभी खिलाड़यिं ने गजब का जज़्बा दिखाया। गेंदबाजों ने भी अपना काम बखूबी किया।’ कप्तान ने साथ ही कहा, ‘विकेट बाद में सपाट होता दिख रहा था और ओस के कारण ऐसा लग रहा था कि उनके लिए लक्ष्य का पीछा करना आसान हो जायेगा। लेकिन हमारे गेंदबाजों ने बेहतर दमखम दिखाया।