ऐमाज़ोन के बाद अब फ्लिपकार्ट ने मैट पर लगाई श्री हरिमंदिर साहिब की तस्वीर

जालंधर, 4 फरवरी - (अ. ब.) - रोज़मर्रा प्रयोग की चीजें की ऑनलाइन बिक्री करने वाली साइट फ्लिपकार्ट ने मैट पर सिक्खों के प्रमुख और केंद्रीय धार्मिक स्थान श्री हरिमंदिर साहिब की तस्वीर लगाई है। इस कारण सिक्खों संगत में भारी रोष पाया जा रहा है और उन्होंने इस तस्वीर को हटाने की मांग की है। बता दें कि इससे पहले ऐमाज़ोन नामक साइट ने भी टायलट सीट श्री हरिमंदिर साहिब की तस्वीर लगाई थी।