विंडीज कप्तान जेसन होल्डर तीसरे टैस्ट से निलंबित

सेंट लूसिया, 4 फरवरी (वार्ता) : इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में रिकॉर्ड दोहरा शतक बनाने वाले वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को दूसरे टैस्ट में धीमे ओवर रेट के कारण अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सेंट लूसिया में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से निलंबित कर दिया है जिससे मेजबान टीम को गहरा झटका लगा है। आईसीसी ने होल्डर को एंटिगा में खेले गए दूसरे टैस्ट मैच में धीमी ओवर गति का दोषी पाया है और सजा के रुप में उन्हें तीसरे टैस्ट से निलंबित करने का फैसला लिया है। वैस्टइंडीज ने दूसरा टेस्ट 10 विकेट से जीता था। विंडीज ने इससे पहले पहला टेस्ट 381 रन से जीता था। विंडीज तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना चुका है। होल्डर की जगह उप-कप्तान क्रैग ब्रैथवेट को तीसरे टेस्ट हेतु टीम का कप्तान बनाया गया है। ब्रैथवेट ने पिछले साल वैस्टइंडीज के बंगलादेश दौरे के दौरान दो टैस्टों में कप्तानी संभाली थी। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए 20 वर्षीय कीमो पॉल को होल्डर की जगह टीम में शामिल किया है। कीमो को पिछले साल अक्तूबर में भारत के खिलाफ खेली गई सीरीज में भी टीम में स्थान दिया गया था। वैस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली जीत को वैस्टइंडीज के खिलाड़ी अल्जारी जोसफ के परिवार को समर्पित किया गया था। उल्लेखनीय है कि जोसफ की मां का मैच के तीसरे दिन की सुबह निधन हो गया था इसके बावजूद वह खेले थे। गौरतलब है कि वैस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 2009 के बाद पहली बार टेस्ट सीरीज में मात दी है। वैस्टइंडीज ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। उसका तीसरा और आखिरी मुकाबला सेंट लूसिया में शनिवार से शुरु होगा।