अमरीका में कैद 117 छात्रों से राजनयिक संपर्क स्थापित


नई दिल्ली, 5 फरवरी (वार्ता) : सरकार ने अमरीका में एक फर्जी विश्वविद्यालय में प्रवेश लेकर जाने के कारण पुलिस की हिरासत में लिए गये 129 भारतीय छात्रों में से 117 छात्रों से राजनयिक संपर्क साधा है तथा वह उनकी रिहाई को लेकर छात्रों को कानूनी परामर्श मुहैया कराने के अलावा अमरीका की संघीय एवं प्रांतीय सरकारों से लगातार बातचीत कर रही है। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यहां एक वक्तव्य में बताया कि सरकार भारतीय छात्रों की हिरासत को लेकर सक्रियता से काम कर रही है। अमेरिकी सरकार के अनुसार गत 31 जनवरी को 129 विद्यार्थियों को हिरासत में लिया गया है और अभी तक भारतीय राजदूतावास एवं अन्य शहरों में स्थित वाणिज्य दूतावासों के माध्यम से उनमें से 117 से राजनयिक संपर्क साधा जा चुका है जो देश में 36 अलग-अलग जगहों पर कैद हैं। करीब 12 अन्य विद्यार्थियों से भी राजनयिक संपर्क किया जा रहा है। दूतावास ने इस मामले में जानकारी देने के लिए 24 घंटे काम करने वाली हैल्पलाइन शुरू की है।