पांड्या, राहुल व करण जौहर के खिलाफ मामला दर्ज

जोधपुर, 6 फरवरी (वार्ता) : भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और लोकेश  राहुल तथा फिल्म निर्माता करण जौहर पर महिलाओं के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने का मामला राजस्थान में जोधपुर के लूणी थाने में  मंगलवार को दर्ज किया गया है। स्थानीय अधिवक्ता डी मेघवाल ने जिला पुलिस आयुक्त को इस संबंध में पत्र लिखकर इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का प्रार्थना पत्र पेश किया था जिस पर पुलिस आयुक्त ने मामले को लूणी थाने के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने इस मामले में महिलाओं के खिलाफ लैंगिक और अशोभनीय टिप्पणी करने का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। गौरतलब है कि कॉफी विद करण कार्यक्रम के दौरान हार्दिक पांड्या और  राहुल ने महिलाओं के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणियां की थी जिसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासी नाराजगी थी। पांड्या ने इसके बाद म़ाफी मांगी थी लेकिन पांड्या और राहुल को ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस बुला लिया गया था। पांड्या फिलहाल न्यूजीलैंड में सीरीज खेलने में व्यस्त हैं जबकि राहुल हाल में भारत ए टीम की तरफ से खेले थे।