देश के स्टार्टअप केन्द्र के रूप में उभरेगा पंजाब : सिंगला

एस.ए.एस. नगर, 6 फरवरी (के.एस. राणा) : पंजाब के तकनीकी सूचना मंत्री विजयइन्द्र सिंगला ने प्रदेश के नौजवानों को नौकरियां ढूंढने वाले नहीं, अपितु नौकरियां देने वाले बनने के लिए अपनी औद्योगिक विशेषज्ञता को निखारने का आह्वान करते हुए कहा कि मेहनत हमेशा से ही पंजाब के डी.एन.ए. में रही है तथा पंजाब सरकार नौजवानों के मेहनती कौशल को निखारने के लिए सहयोग दे रही है ताकि पंजाब को देश भर में स्टार्टअप (नई कम्पनियां) शुरू करने में अग्रणी बनाया जाए। वह आज यहां इंडियन स्कूल आफ बिजनेस में ‘स्टार्टअप इंडिया पंजाब यात्रा’ के ग्रैंड फिनाले के अवसर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले समय से पंजाब में नौजवान उद्यमियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। इसी दौरान औद्योगिक तथा वन मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश में आर्थिक तरक्की को प्रोत्साहन देने तथा व्यापक स्तर पर उद्यमी स्थापित करने तथा नौकारियों के मौके पैदा करने के उद्देश्य से स्टार्टअप तथा इंटरप्रैनियोरशिप फोर्म स्थापित करना राज्य की नई औद्योगिक तथा व्यापार नीति 2017 का मुख्य पहलू है, जोकि पंजाब की आर्थिकता को मजबूत करने में काफी सहायक साबित होंगे।