ऐतिहासिक राम बाग को नुक्सान पहुंचा रहे क्लब

अमृतसर, 6 फरवरी (सुरिंदर कोछड़) : शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह द्वारा अमृतसर में गुरु रामदास जी के नाम पर 84 एकड़ भूमि में लगाए गए राम बाग को वहां स्थापित क्लबों द्वारा भारी नुक्सान पहुंचाया जा रहा है। शहर के विरासत प्रेमियों ने इस बारे में रोष व्यक्त करते हुए बताया कि लबसडंसन क्लब के सीवरेज से बाहर निकल रहा गंदा पानी बाग में बनाई गई सड़क और अन्य स्मारकों को नुक्सान पहुंचा रहा है। वर्णनीय है कि सर्विस क्लब, लबसडंसन क्लब, अमृतसर क्लब उक्त बाग की भूमि लगभग एक सदी से भी अधिक समय से कायम हैं और पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा अब बाग में इन क्लबों को हटाए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। जानकारी के अनुसार कंपनी बाग नाम से प्रसिद्ध राम बाग में अंग्रेज़ी शासन समय बाग की भूमि पर लगभग 11180 वर्ग गज़ पर सर्विस क्लब, 15022 वर्ग गज़ पर लबसडंसन क्लब, 15340 वर्ग गज़ पर अमृतसर क्लब और 728 वर्ग गज़ भूमि पर मर्चेंट क्रिकेट क्लब कायम किए गए। इन क्लबों को उक्त सारी भूमि लीज़ पर दी गई थी। जिसको समाप्त हुए लम्बा समय बीत चुका है। यह भी बताया जा रहा है कि अदालती आदेशों के बाद अब इन क्लबों का कब्ज़ा आर्कोलोजिकल सर्वे आफ इंडिया (ए. एस.आई.) के पास आ गया है और विभाग द्वारा इन क्लबों को आते पांच वर्षों में  किसी अन्य जगह तबदील होने के लिए कहा गया है। ए.एस.आई. विभाग के अधिकारियों से बातचीत करते हुए उन्होंने ‘अजीत समाचार’ को बताया कि बाग की भूमि पर कायम क्लबों वाले और अन्य कब्ज़ाधारी लोग लम्बे समय से पुरातत्व एक्ट की धज्जियां उड़ा रहे थे।