रणजीत सिंह रिपोर्ट संबंधी फैसले को पुलिस अधिकारियों ने दी चुनौती

चंडीगढ़, 6 फरवरी (सुरजीत सिंह सत्ती) : पवित्र ग्रंथों की बेअदबी तथा बहबल कलां गोलीकांड के पीछे ज़िम्मेवार व्यक्तियों की तलाश के लिए पंजाब सरकार द्वारा बनाए जस्टिस रणजीत सिंह आयोग तथा जस्टिस जोरा सिंह आयोग की रिपोर्टों को चुनौती देते पूर्व एस.एस.पी. चरणजीत शर्मा, एस.पी. बिक्रमजीत सिंह, एस.एच.ओ. अमरजीत सिंह, भूपिन्द्र सिंह तथा चरणजीत शर्मा के साथ तैनात शमशेर सिंह की याचिकाएं खारिज किए जाने के अकेली बैंच के आदेश को इनमें से कुछ ने डिवीज़न बैंच में चुनौती दे दी है। फैसले के विरुद्ध अपील की सुनवाई जल्द ही होने की उम्मीद है। वर्णनीय है कि इन अधिकारियों द्वारा अपील करने से ही पंजाब सरकार ने केविएट दाखिल की हुई है, लिहाज़ा अब अपील के साथ ही सरकार का पक्ष ही सुना जाएगा। वर्णनीय है कि अकेली बैंच ने पुलिस अधिकारियों की दलीलें न मंजूर करते दोनों जजों की रिपोर्टों को सही करार दिया था तथा एस.आई.टी. की जांच को जारी रखा था तथा साथ ही एस.आई.टी. को जांच तेज़ी से करने की हिदायत करते कहा कि वह स्वतन्त्र तौर पर जांच करे तथा जजों की रिपोर्टों की सिफारिशें मानने के लिए एस.आई.टी. गठित नहीं होगी।