सेहरा फील्ड हत्या कांड में दर्जन के करीब आरोपियों पर मामला दर्ज 

जालन्धर, 5 फरवरी (शैली): मंगलवार की देर शाम जालन्धर के नेहरू गार्डन में कृषि के उपकरण बनाने वाली कंपनी सेहरा फील्ड के कार्यालय में बैठे दविंदर सिंह उर्फ बाबा और कमलप्रीत सिंह उर्फ बबू कुछ हमलावरों ने तेज़धार हथियारों और गोलियों से हमला कर गंभीर घायल कर दिया था। सिर पर अधिक चोटें और गोली लगने के कारण दविंदर सिंह की मौत हो गई थी। सूत्रों के पता चला है कि पुलिस ने इस संबंध में कमलप्रीत सिंह के बयानों के आधर पर गुरप्रीत सिंह गोपी निवासी राजा गार्डन सहित दर्जन के करीब लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले में पूर्व पार्षद सुखमीत डिप्टी को भी मामले में नामज़द किया गया है। अपने बयानों में कमलप्रीत सिंह ने लिखवाया है कि उन पर हमला करने वाले गुरप्रीत सिंह गोपी व उसके साथी हैं। उसने बयानों में अपनी पुरानी रंजिश ही हमले का कारण बताया है। इस मामलों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले की जांच संबंधी कईं टीमें बनाई हैं। इसी दौरान बुधवार को पुलिस ने वारदात वाले स्थान के बिल्कुल सामने की दुकान में लगे सीसीटीवी की फुटेज भी चैक की। इस संबंधी डीसीपी क्राईम गुरमीत सिंह ने बताया कि सीसीटीवी की जो फुटेज मिली है उसमें कुछ साफ नहीं पता चल रहा उन्होंने बताया कि उसे भी जांच के लिये भेजा गया है।