आरबीआई ने रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में की कटौती

नई दिल्ली, 07 फरवरी - रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने आज रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट की ब्याज दरें तय कर दी है। आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की गई है। मौद्रिक समीक्षा नीति ने बैठक के बाद ऐलान किया कि आरबीआई ने रेपो रेट 6.50 से घटाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया। इसका फायदा होम लोन और करा लोन की ईएमआई देने वाले करोड़ों उपभोक्ताओं को मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट भी घटाकर 6.00 प्रतिशत कर दिया। आरबीआई ने इससे पहले अगस्त 2017 में रेपो रेट में कटौती की थी, इसके बाद ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी। पिछले चार महीने से रेपो रेट को स्थिर रखा गया था।