पंजाब : बस किराए में 8 पैसे प्रति किलोमीटर की कटौती

होशियारपुर, 7 फरवरी (नरेन्द्र मोहन शर्मा): पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश में बसों का आम किराया 8 पैसे प्रति किलोमीटर कम कर दिया गया है। इस संबंधी पंजाब के ट्रांसपोर्ट विभाग ने अपने नोटीफिकेशन नंबर 2/46/90-4टी .2/1414291/2 द्वारा फैसला करते 8 पैसे प्रति किलोमीटर आम बस का किराया कम कर दिया गया है जिससे 1.17 रुपए से घटाकर अब किराया प्रति किलोमीटर 1.09 पैसे हो गया। इसी तरह आम ए.सी बसों का किराया भी 140.40 पैसे से कम करके 130.80 पैसे कर दिया है। इंटीग्रल्ल कोच का किराया 210.60 पैसे से कम करके 196.20 पैसे प्रति किलोमीटर हो जाएगा। इसी तरह सुपर इंटीग्रल्ल कोच का किराया जो पहले 234 पैसे प्रति किलोमीटर था अब कम होकर 218 पैसे प्रति किलोमीटर हो जाएगा।