रिज़र्व बैंक मौद्रिक नीति में रेपो दर घटने के बाद स्थिर रहे शेयर बाज़ार

मुंबई, 7 फरवरी (भाषा) रिजर्व बैंक के रेपो दर घटाने के बाद उच्च स्तर पर निवेशकों की मुनाफावसूली से बृहस्पतिवार को घरेलू शेयर बाजार लगभग स्थिर रहे। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के दौरान करीब 200 अंक उछलने के बाद महज 4.14 अंक यानी 0.01 प्रतिशत गिरकर 36,971.09 अंक पर बंद हुआ। हालांकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 6.95 अंक यानी 0.06 प्रतिशत मजबूत होकर 11,069.40 अंक हो गया। ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील कंपनियों में रेपो दर में कटौती की घोषणा के बाद उतार-चढ़ाव देखा गया। बीएसई रीयल्टी सेंसेक्स 0.02 प्रतिशत गिर गया जबकि बैंकिंग और वाहन कंपनियों का समूह सूचकांक 0.04 प्रतिशत और 1.77 प्रतिशत बढ़ गया। रिजर्व बैंक ने मुद्रास्फीति लक्ष्य दायरे में रहने के अनुमान के आधार पर रेपो दर को 0.25 प्रतिशत घटाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया। इससे आवास ऋण एवं अन्य कर्ज सस्ते हो सकते हैं। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में सन फार्मा को सर्वाधिक 4.48 प्रतिशत की तेजी मिली। इसके बाद बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति और एचसीएल में 3.01 प्रतिशत तक की तेजी रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावरग्रिड, एचडीएफसी, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी और बजाज फाइनेंस के शेयर 1.50 प्रतिशत तक गिर गये। प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 694.97 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। घरेलू संस्थागत निवेशक भी 525.26 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार रहे। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.59 प्रतिशत गिर गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट नये साल की छुट्टी के कारण बंद रहे। यूरोपीय बाजारों में कारोबार के दौरान जर्मनी का फ्रैंकफर्ट डीएएक्स 0.48 प्रतिशत और फ्रांस का पेरिस सीएसी-40 सूचकांक 0.30 प्रतिशत गिरावट में चल रहा था। ब्रिटेन का लंदन एफटीएसई 0.18 प्रतिशत की तेजी में था।