गैंगस्टर अंकित भादू पुलिस मुकाबले में ढेर

ज़ीरकपुर, 7 फरवरी (अ.स.) : ज़ीरकपुर के पीरमुछल्ला क्षेत्र में स्थित गोकुलधाम सोसायटी के एक फ्लैट में आज देर शाम हुए पुलिस मुकाबले दौरान मशहूर लारेंस बिश्नोई गैंग के एक गैंगस्टर अंकित भादू की मौत हो गई। अंकित भादू पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों के बहुसंख्यक थानों में दर्जनों मामलों में पुलिस को तलाश थी। इस गैंगस्टर पर राजस्थान पुलिस द्वारा एक लाख रुपए का इनाम भी रखा हुआ था। इस मुकाबले दौरान ओकू (आर्गेनाइजड क्राइम कंट्रोल यूनिट) का एक ए.एस.आई. तथा सोसायटी में रहने वाली एक छ: वर्षीय बच्ची गोली लगने से घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मुकाबले दौरान दो नामी गैंगस्टरों को भी काबू किया गया है। करीब आधे घंटे तक चले इस पुलिस मुकाबले दौरान दोनों तरफ से करीब 100 राऊंड फायर हुए बताए जा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक पुलिस के कई उच्च अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है। यहां वर्णनीय है कि पुलिस की जिस टीम द्वारा नामी गैंगस्टर विक्की गौंडर का एनकाऊंटर किया गया था, उसी टीम द्वारा आज के इस मुकाबले को अंजाम दिया गया है। मामले संबंधी जानकारी देते ओकू (आर्गेनाइजड क्राइम कंट्रोल यूनिट) के आई.जी. गुरमीत चौहान, संदीप गोयल तथा ज़िला पुलिस प्रमुख कुलदीप सिंह चाहल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लारेंस बिश्नोई गैंग का नामी गैंगस्टर अंकित भादू अपने साथियों सहित ज़ीरकपुर के पीरमुछल्ला क्षेत्र में स्थित इस फ्लैट में रह रहा है, जिस पर पुलिस ने नामी गैंगस्टर विक्की गौंडर का एनकाऊंटर करने वाले डी.एस.पी. बिक्रमजीत सिंह बराड़ के नेतृत्व में फ्लैट को घेरा डालकर जब फ्लैट खुलवाने की कोशिश की गई तो अंदर मौजूद गैंगस्टरों द्वारा पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी गई। इस दौरान गैंगस्टर अंकित भादू बालकोनी द्वारा लटककर निचली मंजिल के फ्लैट में चला गया, जहां उसने इस फ्लैट में रह रहे एक परिवार के बच्चों को बंदी बना लिया। भारी पुलिस फोर्स द्वारा अपने आप को घेरा देख अंकित भादू ने पुलिस पर दबाव बनाने के लिए 6 वर्षीय बच्ची अक्षिता की कनपटी पर पिस्तौल लगाकर बालकोनी में आ गया, परन्तु इस दौरान पुलिस की टीम में शामिल कमांडो ने उक्त फ्लैट में जाकर बच्ची को छुड़वा लिया। इस दौरान फ्लैट के अंदर ही दोनों तरफ से भारी गोलीबारी दौरान पुलिस टीम का ए.एस.आई. सुखविन्द्र सिंह गैंगस्टर द्वारा बंधक बनाई बच्ची अक्षिता तथा गैंगस्टर अंकित भादू गोली लगने से घायल हो गए। विश्वसनीय सूत्रों से पता लगा है कि अंकित भादू की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो चुकी है, परन्तु पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा किसी खास कारणों का हवाला देते हुए अंकित भादू की मौत की पुष्टि नहीं की जा रही। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को मौके पर भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुआ है, जिसके जायज़ तथा नाजायज़ होने संबंधी जांच जारी है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा जरमनजीत तथा गिंदा काणा नामक गैंगस्टरों को काबू किया गया है। पुलिस द्वारा काबू करके डकौली पुलिस में ले जाया गया है। दोपहर तीन बजे से तैनात थी पुलिस टीम : चाहे पुलिस द्वारा मुकाबले का समय शाम 6 बजे का बताया जा रहा है, परन्तु पुलिस द्वारा बाद दोपहर से ही यहां अपनी टीम तैनात कर दी गई थी। कार्रवाई दौरान बना रहा दहशत का माहौल : जिस स्थान पर पुलिस मुकाबले दौरान गोलियां चल रही थीं, उस समय निकटवर्ती सोसायटियों में रह रहे लोग अपने घरों को लौट रहे थे। पुलिस के पास इतना समय नहीं था कि वह रास्ता बंद करवा सकती।