दरियाओं में बढ़ते प्रदूषण के कारण सरकार के विरुद्ध ‘आप’ द्वारा एन.जी.टी. में याचिका दायर

चंडीगढ़, 8 फरवरी (अ.स.): आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के विधायकों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा एन.जी.टी. (राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल) में जनहित याचिका दायर करते हुए दरियाओं में बढ़ते प्रदूषण पर प्रदेश सरकार द्वारा चुप्पी साधने व इसे नज़रअंदाज़ कर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कोटकपूरा से विधायक कुलतार सिंह संधवां, रोपड़ से विधायक अमरजीत सिंह संदोआ व जयकिशन सिंह रौड़ीं विधायक गढ़शंकर ने किया। याचिका दायर करने के पश्चात् नेताओं ने कहा कि वह लम्बे समय से इस मुद्दे को उठाते आ रहे हैं और गत दिवस इस संबंधी विपक्ष की नेता बीबी सर्बजीत कौर माणूंके के नेतृत्व में पार्टी विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल हरिके हैडवर्क्स का दौरा कर मौजूदा स्थिति का जायज़ा ले चुका है। उन्हाेंने कहा कि इससे न केवल दरियाओं में प्रदूषण बढ़ा है बल्कि जल जीवों व वनस्पति पर भी विपरीत प्रभाव पड़ा है।