जीरा-हल्दी-सौंठ में मंदा जारी, धनिया गिरकर उछला

नई दिल्ली, 10 फरवरी (एजेंसी): गत सप्ताह ऊंझा में जीरे की आवक बढ़ जाने से भी डिब्बे में भी बड़े सटोरिये लगातार बिकवाल आ गये, जिसके चलते वहां बाजार 115/120 रुपए प्रति 20 किलो एवरेज माल नीचे आ गये, जिसके चलते यहां भी 700/800 रुपए प्रति क्विंटल का इसमें मंदा आ गया। हल्दी भी नये माल की दहशत में 200 रुपए गिर गया। सौंठ 1000/1500 रुपए का मंदा आ गया। वहीं धनिया 200 रुपए घटने के बाद मौसम खराब होते ही सुधरकर पूर्वस्तर पर पहुंच गया। जायफल, जावित्री में उत्पादक मंडियों से पड़ते नहीं थे, लेकिन ग्राहकी के अभाव में बाजार थोड़ा दबे रहे। गत सप्ताह जीरे का उत्पादन अधिक होने एवं पुराने स्टॉक भी तेजी से निकलने से ऊंझा मंडी में 115/120 रुपए गिरकर एवरेज माल 3000/3050 रुपए प्रति 20 किलो रह गया। इसके प्रभाव से यहां भी 17000/17500 रुपए एवरेज जीरा बेचू आ गये। हल्दी भी इरोड में 66 से घटकर 63 रुपए प्रति किलो रह गयी क्योंकि नया माल आने के साथ-साथ नमीयुक्त आ रहा है। सूखे माल के भाव ज्यादा नहीं घटे हैं। यहां भी इसके भाव 7400 रुपए से घटकर 7200 रुपए रह गया। एवरेज माल नीचे में 7100 रुपए भी ईराड़ की फली यहां बोलने लगे। गौरतलब है कि उत्पादक मंडियों में माल का प्रेशर नहीं है लेकिन दो वर्षों से स्टॉक किये हुए स्टॉकिस्ट नई फसल की दहशत से बेचू आ गये, जिससे बाजार यहां काफी नीचे आ गया है जबकि उत्पादक मंडियों से पड़ते नहीं हैं। दूसरी ओर स्टॉकिस्टों के गले में पुरानी हल्दी फंसी पड़ी है, जो घबराहटपूर्ण बिकवाल आ गये हैं। इन परिस्थितियों से बाजार टूट गया है तथा डिब्बा लगातार तोड़कर बड़ी कम्पनियों को खरीदवाने की फिराक में है।