सोने में तेज़ी का रुख-चांदी नरम

नई दिल्ली, 10 फरवरी (एजेंसी): आभूषण निर्माताओं की मांग निकलने तथा बिकवाली कमजोर होने से गत सप्ताह के दौरान सोने के भाव 170 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ गये। जबकि उठाव न होने से चांदी में 410 रुपए प्रति किलो की गिरावट रही। शादी-ब्याह का सीजन होने के कारण आभूषण निर्माताओं की मांग निकलने से सोना 170 रुपए बढ़कर किलेबार 34130 रुपए तथा स्टैंडर्ड के भाव 34280 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गये। सीमित बिकवाली के कारण आठ ग्राम वाली गिन्नी के भाव 100 रुपए बढ़कर 26100 रुपए हो गये। हालांकि उक्त अवधि के दौरान विदेशों में सोने के भाव 1317 से घटकर 1314 डॉलर प्रति औंस रह गये। विदेशों में चांदी के भाव 1587 से घटकर 1582 सेंट प्रति औंस रह जाने तथा औद्योगिक मांग कमजोर होने से चांदी हाजिर 410 रुपए घटकर 41250 रुपए प्रति किलो रह गये। लिवाली के अभाव में चांदी वायदा भी 40575 से घटकर 40105 रुपए प्रति किलो रह गया। जबकि बिकवाली कमजोर होने से चांदी सिक्के के भाव 800/810 रुपए पर टिके रहे। उक्त अवधि के दौरान विदेशों में कू्रड ऑयल के भाव 55.37 से घटकर 52.71 डॉलर प्रति बैरल रह गया। विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर की तुलना में रुपया 71.44 से सुधरकर 71.17 रुपए प्रति डॉलर हो गया।