सैमीफाइनल में हारे बोपन्ना-शरण

नई दिल्ली, 10 फरवरी (वार्ता) : भारत के रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी को बुलगारिया में 586140 यूरो के एटीपी टेनिस टूर्नामेंट के सैमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। तीसरी वरीयता प्राप्त बोपन्ना-शरण की जोड़ी का सैमीफाइनल में चीनी खिलाड़ी चेंग-पेंग सीह और इंडोनिया के खिलाड़ी क्रिस्टोफर रुंगकाट की जोड़ी से शनिवार को मुकाबला था और भारतीय जोड़ी लगातार सेटों में 6-7, 3-6 से पराजित हो गई। बोपन्ना और शरण ने पहले सेट में संघर्ष करते हुए इसे टाई ब्रेक तक खींचा लेकिन वे टाई ब्रेक 3-7 से हार गए। दूसरे सेट में भारतीय जोड़ी कोई चुनौती नहीं पेश कर सकी। इससे पहले जीवन नेदुनचेझियन और पूरव राजा की एक अन्य भारतीय जोड़ी को सैमीफाइनल में क्रोएशिया के निकोला मैकटिच और आस्ट्रिया के जुर्गेन मेलजर की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा था। मैकटिच और मेलजर ने यह मुकाबला 5-7, 6-4, 10-6 से जीता था। रविवार को हुए फाइनल में मैकटिच और मेलजर ने चेंग-पेंग सीह और क्रिस्टोफर रुंगकाट को 6-2, 4-6, 10-2 से हराकर खिताब जीत लिया।