मनरेगा के तहत बकाया 231 करोड़ का भुगतान करे केंद्र : बाजवा

चंडीगढ़, 10 फरवरी (वार्ता) : पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा ने केंद्र से मनरेगा के तहत बकाया 231 करोड़ रुपये के बकाया का भुगतान करने को कहा है।   पंजाब सरकार के आज यहां जारी बयान के अनुसार श्री बाजवा ने इस संदर्भ में  केंद्रीय ग्रामीण विकास, पंचायती राज और खनन मंत्री नरिन्द्र सिंह तोमर को पत्र लिखा है। श्री बाजवा ने अपने पत्र में कहा है कि सामग्री संबंधित 128 करोड़ रुपए की देनदारियां लंबित पड़ी हैं, जिसके लिए केंद्र सरकार से रकम का इंतजार है। उन्होंने कहा कि दूसरी किश्त की रकम जारी करने के लिए प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जा चुका है, परन्तु इस संबंध में अब तक राज्य को सिर्फ 8.97 करोड़ रुपए की राशि ही प्राप्त हुई है। श्री बाजवा ने कहा कि इसके अलावा पिछले साल 14 नवम्बर से अब तक भारत सरकार की तरफ मज़दूरी के भुगतान से संबंधित 103 करोड़ रुपए की देनदारियां भी बकाया हैं।