ब्रैग्ज़िट समझौते संबंधी आगामी बहस और वोटिंग 27 फरवरी को


लंदन, 11 फरवरी (मनप्रीत सिंह बधनीकलां) : बर्तानियां का यूरोप संघ से अलग होने का मामला विश्वभर में चर्चा का विषय और यू.के. की सियासत के लिए बड़ा सिरदर्द बनता जा रहा है। प्रधानमंत्री थैरेसा मे द्वारा संसद को एक और अवसर देते हुए ब्रैग्ज़िट समझौते संबंधी बहस करने और फैसले के लिए वोट डालने के लिए 27 फरवरी तैय की गई है। प्रधानमंत्री यूरोपियन यूनियन के साथ नए समझौते के लिए और समय लेने का प्रयास कर रही हैं। वर्णनीय है कि 29 मार्च 2019 रात्रि 11 बजे यू.के., यूरोप से अलग हो जाने के लिए समय निश्चित किया हुआ है। लेकिन यूरोप संघ और यू.के. में नार्दन आयरलैंड और आयरश सरहदों के व्यापारिक नियमों की सख्ती समझौते में बड़ी रूकावट बनी हुई है। प्रधानमंत्री  थैरेसा मे ने लेबर पार्टी के प्रधान जैरमी कौरबिन के एक पत्र के जवाब में कहा है कि वह चाहती हैं कि दोनों पार्टियां आयरश सरहदों और सख्त सरहदी नियमों से बचने के लिए मिलकर इसका कोई दूसरा पक्ष तलाशा जाए।