प्रजनेश पहली बार टॉप 100 में

नई दिल्ली, 11 फरवरी (वार्ता) : भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन चेन्नई ओपन एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट में सैमीफाइनल तक पहुंचने के अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत पहली बार विश्व रैंकिंग में शीर्ष 100 खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं। प्रजनेश चेन्नई ओपन के सैमीफाइनल तक पहुंचे थे और आस्ट्रेलिया के एंड्रयू हैरिस के हाथों हारे थे। इस प्रदर्शन से प्रजनेश को 6 स्थान का फायदा हुआ और वह 103वें से 97वें स्थान पर पहुंच गए। प्रजनेश इस साल के पहले ग्रैंड स्लेम आस्ट्रेलियन ओपन में 3 क्वालीफाइंग राउंड मैच जीतकर मुख्य ड्रा में पहुंचे थे और पहले राउंड में पराजित हुए थे। डेविस कप खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन पांच स्थान के सुधार के साथ 128वें नंबर पर पहुंचे हैं जबकि यूकी भांबरी 4 स्थान गिरकर 156वें नंबर पर खिसक गए हैं। चेन्नई ओपन के सैमीफाइनल तक पहुंचने वाले शशि कुमार मुकुंद ने 22 स्थान की छलांग लगाई है और वह 271वें नंबर पर पहुंच गए हैं। साकेत मिनेनी ने भी 5 स्थान का सुधार किया है और वह 255वें नंबर पर आ गए हैं।