सांसद औजला ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

अमृतसर, 11 फरवरी (गगनदीप शर्मा) : अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिख कर मांग की है कि पहली पातशाही श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर गुरूओं-पीरों की धरती अमृतसर शहर में स्थित गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जी.एन.डी.यू) को केंद्रीय यूनिवर्सिटी घोषित की जाए। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेड़कर को इस पत्र की कॉपी सौंपने के बाद सांसद औजला ने कहा कि केंद्रीय स्कीम के तहत पहले हरेक राज्य में एक-एक केन्द्रीय यूनिवर्सिटी बनाने की योजना थी लेकिन वर्तमान समय में तेलंगाना, आंध्रा प्रदेश सहित देश के कुछ अन्य राज्यों में भी दो-दो केंद्रीय यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई है, जबकि देश के अग्रणी राज्य पंजाब में सिर्फ एक केंद्रीय यूनिवर्सिटी है जो कि पहले अमृतसर की पावन धरती पर स्थापित की जानी थी जिसे समय की सरकारों ने यहां से तबदील करवा दिया।