बटाला शहर हेतु अमृत योजना को स्वीकृति

बटाला, 11 फरवरी (काहलों/वनीत गोयल) : लोकसभा सांसद और पंजाब कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ के प्रयासों से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने ऐतिहासिक शहर बटाला के लिए अमृत योजना को स्वीकृति देते हुए इसको तुरंत लागू कर दिया है। अमृत योजना के तहत 162 करोड़ रूपए र्ख्च करके पूरे बटाला शहर में सीवरेज सिस्टम अैर अन्य बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। अमृत योजना तहत राज्य सरकार द्वारा अगले दस दिनों में बटाला के सीवरेज सिस्टम संबंधी टैंडर लगाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह की हिदायतों पर सीवरेज बोर्ड के सी.ई.ओ. अजोए शर्मा ने वी.एम.एस. कालेज बटाला में पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व मंत्री अश्विनी सेखड़ी, सीवरेज बोर्ड के उच्चाधिकारी के.पी. गोयल, मुखतयार सिंह, जसविंदर सिंह, एक्सईअन श्री रंगा, हरप्रीत सिंह एस.डी.ओ. बटाला के साथ बैठक की और बटाला शहर में सीवरेज सिस्टम के हालात क जायजा लिया। सीवरेज बोर्ड के उच्चाधिकरियों ने बैठक के बाद धर्मपुरा कालोनी, उमरपुरा, मलावे दी केठी व अन्य इलाकों का दौरा किया और सीवरेज की बुरी हालत का जायजा लिया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए  सी.ई.ओ. अजोए शर्मा ने बताया कि सीवरेज की समस्या हल करने के लिए मुख्यमंत्री पंजब ने विशेष आदेश दिया है।  उन्होंने कहा कि बटाला शहर के लिए दो प्लान शार्ट टर्म प्लान और लांग टर्म प्लान तैयार किए गए हैं। शार्ट टर्म पालन में टॉस्क फोर्स का गठन किया गया है जोकि तुरंत सीवरेज की निकासी व पेश आ रही समस्याओं के हल के लिए काम करेगी जबकि लांग टर्म प्लान में  जिन इलाकों में सीवरेज नहीं है, वहां नई सीवरेज लाईनें बिछाई जाएंगी और सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट लगवाया जाएगा।