श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशपर्व को समर्पित मोहाली में होगी ‘फुल मैराथन’

चंडीगढ़, 11 फरवरी (अ.स.): मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा शुरू किये तंदुरुस्त पंजाब मिशन के अंतर्गत खेल विभाग और डेली वर्ल्ड द्वारा मोहाली में 31 मार्च को करवाई जा रही मैराथन की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी द्वारा सम्बन्धित विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई। पंजाब सिविल सचिवालय स्थित अपने दफ्तर में आज बुलाई गई मीटिंग के दौरान राज्य स्तरीय समागम के प्रबंधों का जायज़ा लेते हुए खेल मंत्री ने सम्बन्धित विभागों गमाडा, नगर निगम, सेहत, पुलिस के अधिकारियों को धावकों की सुविधा के लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। राणा सोढी ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें गुरूपर्व को समर्पित करवाए जा रहे इस इवेंट में अंतरराष्ट्रीय स्तर के नियमों के मुताबिक चिप टाईमड (विशेष चिप सहित) 42 किलोमीटर ‘फुल मैराथन’ करवाई जायेगी। इसके अलावा 21 किलोमीटर की हाफ़ मैराथन, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की दौड़ के अलावा सभी ज़िला हैडक्वाटरों पर 5 किलोमीटर की दौड़ भी करवाई जायेगी। मोहाली के सैक्टर 78 स्थित मल्टीपर्पज़ कॉम्पलैक्स में मैराथन इवेंट के राज्य स्तरीय समागम में 5000 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जबकि सभी जिलों में कुल 50 हज़ार के करीब खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।