पुंछ में पाक सेना ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

जम्मू, 11 फरवरी (एजैंसी) : जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ ज़िले में नियंत्रण रेखा पर सोमवार को भारतीय व पाकिस्तानी सेनाओं के बीच गोलीबारी हुई। रक्षा मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान ने भारतीय चौकियों को अकारण निशाना बनाया जिसके बाद सुबह करीब 10.30 बजे गोलीबारी शुरू हो गई। एक अधिकारी ने कहा,‘पाकिस्ता सेना ने छोटे व स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल कर केरनी व कुछ अन्य सेक्टरों में भारतीय चौकियों को निशाना बनाया जिसके बाद हमारे जवानों ने भी मज़बूती के साथ प्रभावी जवाबी कार्रवाई की।’ अधिकारी ने कहा,‘दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबीरी जारी है।’ वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के उरी में आर्टिलरी यूनिट में तैनात एक संतरी ने संदिग्ध हरकत भांपने के बाद  रविवार देर रात गोलीबारी की। एक पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि संतरी ने उत्तर कश्मीर के बारामुला ज़िले में उरी स्थित राजरवानी शिविर के नज़दीक संदिग्ध हरकत भांपने के बाद रविवार रात गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है तथा पुलिस और सेना के जवानों ने संदिग्धों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाश अभियान शुरू किया है।