गुजरात दंगे : मोदी को क्लीन चिट के खिलाफ याचिका पर जुलाई में होगी सुनवाई 

नई दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) : उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि 2002 के गुजरात दंगों से संबंधित मामले में राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को विशेष जांच दल की क्लीन चिट देने के खिलाफ जकिया जाफरी की याचिका पर जुलाई में सुनवाई की जाएगी। न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि उच्च न्यायालय के 5 अक्तूबर, 2017 के फैसले के खिलाफ जकिया जाफरी की अपील पर जुलाई में सुनवाई होगी। जाकिया कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी की पत्नी हैं। गुजरात दंगों के दौरान अहमदाबाद की गुलबर्ग सोसायटी में उग्र भीड़ के हमले में मारे गए 68 व्यक्तियों में अहसान जाफरी भी शामिल थे।