पंजाब में लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू

लुधियाना, 11 फरवरी (भूपिंद्र बैंस): आगामी लोकसभा चुनाव-2019 के मद्देनज़र आज बचत भवन में भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशों अनुसार एडीशनल मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब कविता सिंह की देखरेख में विभिन्न लोकसभा चुनाव क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों के लिए दो दिवसीय सिखलाई कोर्स का आयोजन किया गया है। जिसमें एडीशनल प्रमुख चुनाव अधिकारी (सीईओ) पंजाब कविता सिंह विशेष तौर पर हाज़िर हुई। श्रीमती सिंह ने पंजाब के 13 लोकसभा क्षेत्रों से ज़िला चुनाव अधिकारियों व रिटर्निंग अफसरों को 2019 के लोकसभा चुनावों को पारदर्शी पर ईमानदारी के साथ करवाने की अपील की। आज कोर्स के पहले दिन डिप्टी कमिशनर और अन्य सीनियर अधिकारियों ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां और पारदर्शी ढंग से करवाने संबंधी विभिन्न विषयों पर अपने अपने सुझाव पेश किए। आज की इस बैठक में जिलाधीश प्रदीप कुमार अग्रवाल, डिप्टी कमिश्नर कपूरथला मुहम्मद तायब, डिप्टी कमिश्नर जालन्धर वरिंद्र कुमार शर्मा, डिप्टी कमिश्नर पटियाला कुमार अमित, डिप्टी कमिश्नर मानसा मिस अपनीत रियात, डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर ईशा कालिया, डिप्टी कमिश्नर पठानकोट रामबीर, डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर विपुल उजवल, डिप्टी कमिश्नर शहीद भगत सिंह नगर, विनय बुबलानी, डिप्टी कमिशनर रूपनगर सुमित जारंगल, डिप्टी कमिश्नर साहिबजादा अजीत सिंह नगर गुरप्रीत कौर सपरा, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर डा. शेना अग्रवाल, अतिरिक्त ज़िलाधीश नीरू कत्याल आदि उपस्थित थे। इस मौके डिप्टी कमिश्नर मानसा मिस अपनीत रियात ने ज़िला चुनाव अधिकारी और रिटर्निंग अधिकारी की ड्यूटी और ज़िम्मेवारी विषय पर अपने विचार पेश किए। डिप्टी डायरैक्टर कम ई-आर.ओ. अमृतसर केंद्रीय चुनाव हल्का ने बूथ लैवल प्लैन और पोलिंग स्टेशन संबंधी अपने विचार पेश किए। इसके अलावा अतिरिक्त ज़िलाधीश शहीद भगत सिंह नगर श्रीमति अमृत सिंह, अतिरिक्त ज़िलाधीश सुभाष चंद्र, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर राहुल चाबा और रिजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी फरीदकोट की ओर से माडल कोड कंडक्ट, चुनावी खर्चे, मनीट्रिंगकरन, प्रत्याशियों को अलार्ट किए जाते चुनाव निशानल नामाकंन पत्रों की पड़ताल, चुनाव सामग्री और चुनाव ड्यूटी संबंधी अपने अपने विचार पेश किए।