पंजाब की अदालतों में आज वकील रखेंगे कामकाज ठप्प 

संगरूर, 12 फरवरी - (धीरज पशोरिया) - पंजाब-हरियाणा बार कौंसिल के मेंबर गुरतेज सिंह ग्रेवाल ने बताया कि देशव्यापी ऐलान के समर्थन में आज पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की सभी अदालतों के द्वारा कामकाज पूरी तरह से ठप्प रखा जायेगा। ग्रेवाल ने बताया कि देश के वकीलों की समस्यायों को लेकर 22 जनवरी को बार कौंसिल ऑफ इंडिया के प्रधान मन्नण कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी थी, परन्तु केंद्र सरकार की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। जिस कारण यह फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ में प्रदर्शन करने के बाद वकीलों द्वारा राज्यपाल को मांग-पत्र सौंपा जायेगा और दिल्ली में राष्ट्रपति को भी मांग-पत्र सौंपा जायेगा।