विधानसभा सत्र में किसान और बेरोजगारी का मुद्दा प्रमुखता से उठाया जायेगा - चीमा

संगरूर,12 फरवरी - (धीरज पशोरिया) - पंजाब विधानसभा में विपक्षी नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब विधानसभा के आज शुरू हो रहे सत्र के दौरान पंजाब के किसानों का कर्ज माफी और बेरोजगारी का मुद्दा प्रमुखता से उठाया जायेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में घर -घर नौकरी देने का वादा करने वाले कैप्टन अमरिन्दर सिंह नौकरियां छीन रहे हैं और अपना हक मांगने वाले अध्यापकों पर लाठीचार्ज करवा रहे हैं। चीमा का कहना है कि सत्र के दौरान व्यापारियों, कर्मचारियों, दलितों, विद्यार्थियों की मांगों को लेकर भी सरकार का घेराव किया जायेगा।